केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के दावे से उलट भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने भी आंकलन किया है कि चीनी सेना अभी भी वास्तविक नियंत्रण रेखा का पार करके भारत के अंदर 1.5 किलोमीटर तक अंदर घुसी हुई है. यह दावा है भारत के पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम का. चिदंबरम ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उस दावे को कोरी बयानबाजी बताया है जिसमें वो यह दावा करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि भारत की एक इंच भूमि पर भी चीन ने कब्जा नहीं किया है.
कोरी गप करती है सरकार
चिदंबरम ने कहा कि चीन के मुद्दे पर केंद्र सरकार कोरी बयानबाजी कर रही है. सरकार जब तक वास्तविक स्थिति को स्वीकार नहीं करेगी तब तक पहले जैसी स्थिति बहाल नहीं की जा सकेगी. चिदंबरम ने ट्वीटर पर कहा कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का यह आंकलन है कि मई के महीने में चीनी घुसपैठ भारतीय सीमा के 05 किलोमीटर अंदर तक थी. अभी भी चीनी सेना भारतीय सीमा के डेढ़ किलोमीटर अंदर तक मौजूद है.
वहीं पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार कोरी गप मारने के लिए हकीकत को सार्वजनिक रुप से स्वीकार नहीं कर रही है जबकि मामले के समाधान के लिए हकीकत स्वीकारने की जरुरत सबसे ज्यादा है.
source : news dog